whatsapp new update 2023 Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/whatsapp-new-update-2023/ My WordPress Blog Wed, 18 Oct 2023 10:29:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 WhatsApp: की जासूसी अब हो जाएगी बंद! बिना पासवर्ड हो जाएगा आपका काम https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2395-vrkogb/ https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2395-vrkogb/#respond Wed, 18 Oct 2023 10:29:18 +0000 https://thebharat.net/?p=2395 WhatsApp: वॉट्सऐप की तरफ से Passkey फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. पासकी रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी. यह फीचर आने वाले हफ्तो में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से पासकीज को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि […]

The post WhatsApp: की जासूसी अब हो जाएगी बंद! बिना पासवर्ड हो जाएगा आपका काम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
WhatsApp: वॉट्सऐप की तरफ से Passkey फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. पासकी रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी. यह फीचर आने वाले हफ्तो में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से पासकीज को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि आईओएस यूजर्स के लिए पासकीज को कब रोलआउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है.

क्या है वॉट्सऐप पासकीज

पासकीज आमतौर पर किसी भी यूजर के अकाउंट लॉगिन करने के लिए काफी सिक्योर होती हैं. यह एक तरह से मेटा (WhatsApp) का पासवर्डलेस अप्रोच है, जो SMS बेसड टू-फैक्चर अथेंटिकेशन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सिक्योरिटी ऑप्शन अकाउंट को फेस, फिंगरप्रिंट और पिक के जरिए फोन को लॉगिन करने की इजाजत देता है.


ये भी पढ़ें: Netherlands vs South Africa: इतिहास दोहराने उतरेगा नीदरलैंड, जाने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का क्या रहा है इतिहास!


कैसे करें वॉट्सऐप पासकीज

सबसे पहले आपको ऐप अकाउंट सेटिंग सेक्शन में जाना होगा, जहां आपको पासकीज ऑप्शन नजर आएगा. यहां आपको कुछ ऑप्शन्स नज़र आएंगे, जिनका आपको पालन करना होगा. सबसे पहले वॉट्सऐप डाउनलोड करें और फिर उसे अपडेट करें. इसके लिए आपको Google पासवर्ड मैनेजर ऐप की भी जरूरत होगी. ऐसे में इसे डाउनलोड और फिर सेट करें.

अब वॉट्सऐप ओपन करें, फिर सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं. बाद पासकीज ऑप्शन सेलेक्ट करें. फिर उस पर टैप करें. क्रिएट ए पासकी बटन पर क्लिक करें. फिर नई पॉपअप विंडो ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप पॉपअप विंडो के लिए क्रिएट पासकी बटन पर टैप करना होगा. पासकीज अब आपके अकाउंट के लिए एक्टिव हो जाएगी.

The post WhatsApp: की जासूसी अब हो जाएगी बंद! बिना पासवर्ड हो जाएगा आपका काम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2395-vrkogb/feed/ 0
WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2380-msahjh/ https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2380-msahjh/#respond Wed, 18 Oct 2023 08:29:50 +0000 https://thebharat.net/?p=2380 WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है. WhatsApp ने लंबी टेस्टिंग के बाद एप का नया लुक जारी कर दिया है.व्हाट्सअप्प का नया इंटरफेस ऐसा है कि एक हाथ से भी इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी. बॉटम टैब इंटरफेस को कंपनी ने इस […]

The post WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है. WhatsApp ने लंबी टेस्टिंग के बाद एप का नया लुक जारी कर दिया है.व्हाट्सअप्प का नया इंटरफेस ऐसा है कि एक हाथ से भी इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी. बॉटम टैब इंटरफेस को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में सबसे पहले एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए और फिर बाद में iOS के लिए जारी किया था. अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Amazon Deal on HP laptop: इस सीजन अमेजन दे रहा हैं एचपी के लैपटॉप पर दस हजार की छूट, आपने देखा क्या

नए अपडेट के बाद यूजर्स को मिलेगा

WhatsApp Update के नए अपडेट के बाद यूजर्स को नया कलर और री-डिजाइन इंटरफेस मिलेगा. व्हाट्सएप के एंड्रॉयड के वर्जन 2.23.20.76 पर नए फीचर को देखा जा सकता है. यह वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर भी मौजूद है. नए अपडेट के बाद एप में नीचे की ओर चैट, अपडेट, कम्युनिटी और कॉल के बटन दिखेंगे.

इन सभी टैब के साथ नए आइकन भी दिख रहे हैं

नए अपडेट के साथ सबसे बड़ा बदलाव यही हुआ है कि एक हाथ से इस्तेमाल करने के बाद भी यूजर्स अलग-अलग टैब में आसानी से स्विच कर सकते हैं. नया अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी हुआ है. जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी जारी किया जा सकता है.

पिछले सप्ताह WhatsApp ने चैनल फीचर के लिए स्टेबल अपडेट जारी किया है. नए अपडेट के बाद यूजर्स को एप में सबसे ऊपर दिखने वाला आइकॉनिक ग्रीन बार नहीं दिखेगा. अब पूरा इंटरफेस व्हाइट कलर में दिखेगा.

The post WhatsApp Update: लंबी टेस्टिंग के बाद WhatsApp एप का नया लुक जारी, अब एक हाथ से भी कर सकेंगे ऑपरेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2380-msahjh/feed/ 0