world cup Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/world-cup/ My WordPress Blog Sun, 29 Oct 2023 17:46:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 वर्ल्ड कप : विश्व कप में भारत ने जीत का लगाया सिक्सर, 100 रनों से इंग्लैंड को हरा कर पहुँची सेमीफ़ाइनल में https://pravartakbharat.com/2023/10/29/2760-qmesln/ https://pravartakbharat.com/2023/10/29/2760-qmesln/#respond Sun, 29 Oct 2023 17:46:50 +0000 https://thebharat.net/?p=2760 भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 229 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रन बना कर आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत हासिल की. रोहित शर्मा को उनकी 87 रनों […]

The post वर्ल्ड कप : विश्व कप में भारत ने जीत का लगाया सिक्सर, 100 रनों से इंग्लैंड को हरा कर पहुँची सेमीफ़ाइनल में appeared first on Pravartak Bharat.

]]>

भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 229 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रन बना कर आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत हासिल की. रोहित शर्मा को उनकी 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी की संभल कर शुरुआत की.

4.4 ओवर तक टीम ने बग़ैर विकेट 30 रन बना लिए लेकिन अगली दो गेंदों पर बुमराह ने दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा कर इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेल दिया. बुमराह ने पहले डेविड मलान (16 रन) को बोल्ड किया फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने जो रूट को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लगातार दो विकेट गिरने से इंग्लैंड दबाव में आ गया और अगले तीन ओवरों तक केवल तीन रन ही बना सका. आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया.

इंग्लैंड ने 39 रन बनाने तक चार विकेट गंवा दिए

शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरिस्टो को भी बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड ने 39 रन बनाने तक चार विकेट गंवा दिए. जो रूट और बेन स्टोक्स अपना ख़ाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद कुलदीप यादव ने (15.1 ओवर में) अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया. बटलर केवल 10 रन बना सके. मैच के 24वें ओवर में मोहम्मद शमी ने मोइन अली को विकेट के पीछे कैच करा चलता किया. मोइन ने 31 गेंदों पर 15 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: england vs sri lanka: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार

वोक्स 10 रन ही बना सके

29वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को स्टंप्स आउट किया. वोक्स 10 रन ही बना सके. अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने लियम लिविंग्स्टन को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया. लिविंग्स्टन ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली. इसके बाद आदिल रशीद और डेविड विली ने 9वें विकेट के लिए 24 रन जोड़े पर मोहम्मद शमी ने ये जोड़ी तोड़ी. आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया.

इसके साथ ही इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में पांचवी हार का सामना करना पड़ा है और अब सेमीफ़ाइनल की उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है.

भारत ने बनाए 229 रन

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन और सूर्यकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 229 रन बना सकी. टॉस जीत कर इंग्लैंड ने भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. भारत की शुरुआत धीमी रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले दो ओवरों में केवल चार रन ही जोड़े. हालांकि तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.

अभी पहले विकेट की साझेदारी केवल 26 रन की ही हुई थी कि क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को मैच के चौथे ओवर में बोल्ड कर दिया.

गिल केवल 9 रन बना सके.

गिल के बाद विराट कोहली पिच पर आए. उन्हें अपना पहला रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और जब आठ गेंदों तक कोई रन न बना सके तो विराट अपना आपा खो बैठे. मैच के सातवें ओवर में डेविड विली की गुड लेंथ गेंद को विराट ने हिट करने की कोशिश में मिड विकेट पर खड़े बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे.

विराट आखिरकार बग़ैर कोई रन बनाए ही आउट हुए. यह विराट का वर्ल्ड कप में 32वां मैच है और वे पहली बार इस टूर्नामेंट में शून्य पर आउट हुए हैं. फिर श्रेयस अय्यर भी कोई कमाल नहीं कर सके और केवल चार रन बनाकर वोक्स का दूसरा शिकार बने. फ़ॉर्म में चल रहे केएल राहुल पिच पर आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई.

रोहित के 2023 में हज़ार रन

इस दौरान रोहित शर्मा 2023 में एक हज़ार रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज़ भी बने. रोहित शर्मा ने मैच के 24वें ओवर में अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित-राहुल की जोड़ी शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रही थी पर 31वें ओवर में विली ने बैरेस्टो की हाथों केएल को कैच आउट करा कर इसे तोड़ दी.

केएल राहुल ने 58 गेंदों पर 39 रन बनाए.

मैच के 37वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने का साथ ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई और एक बड़े स्कोर की उम्मीद भी दूर दिखने लगी. रोहित ने 101 गेंदों पर 10 चौके, 3 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली.

विली सबसे सफल गेंदबाज़

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और बमुश्किल टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाए. टीम इंडिया मैच के तीसरे ओवर तक 7.33 के रन रेट से खेल रही थी पर मिडिल ओवरों में यह 3.23 तक जा गिरा. हालांकि पहले रोहित-राहुल और बाद में सूर्यकुमार यादव ने इसे गति देने की कोशिश की. इसके बावजूद भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 229 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो दो विकेट चटकाए.

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड 10वें पायदान पर

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जहां अब तक खेले गए सभी छह मैच जीत कर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. यह टीम छह मैचों में से केवल एक मुक़ाबले जीते हैं और पॉइंट टेबल में इस वक़्त सबसे आखिरी पायदान यानी 10 स्थान पर है.

The post वर्ल्ड कप : विश्व कप में भारत ने जीत का लगाया सिक्सर, 100 रनों से इंग्लैंड को हरा कर पहुँची सेमीफ़ाइनल में appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/29/2760-qmesln/feed/ 0
Australia vs netherlands: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया https://pravartakbharat.com/2023/10/26/2678-zhwgik/ https://pravartakbharat.com/2023/10/26/2678-zhwgik/#respond Thu, 26 Oct 2023 17:18:17 +0000 https://thebharat.net/?p=2678 ऑस्ट्रेलिया (Australia vs netherlands) ने बुधवार को दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 309 रन से हराकर क्रिकेट विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की ये जीत एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. क्योंकि पिछले साल भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 317 रन […]

The post Australia vs netherlands: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
ऑस्ट्रेलिया (Australia vs netherlands) ने बुधवार को दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 309 रन से हराकर क्रिकेट विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की ये जीत एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. क्योंकि पिछले साल भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 317 रन से जीत हासिल की थी.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs netherlands) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवैल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में कुल 399 रन बनाए.

इसके बाद 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 21 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 4 विकेट एडम ज़म्पा ने लिए हैं.

The post Australia vs netherlands: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/26/2678-zhwgik/feed/ 0
england vs sri lanka: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार https://pravartakbharat.com/2023/10/26/2675-xnfsrp/ https://pravartakbharat.com/2023/10/26/2675-xnfsrp/#respond Thu, 26 Oct 2023 17:06:52 +0000 https://thebharat.net/?p=2675 डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (england vs sri lanka) वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो चुका है. टीम को श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है. यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 33.2 ओवर […]

The post england vs sri lanka: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (england vs sri lanka) वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो चुका है. टीम को श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है. यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. 157 रन का टारगेट श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट खोकर 25.4 ओवर में हासिल कर लिया. ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया

इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर

श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड (england vs sri lanka) पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है. इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं. इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं. इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं. ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है.

अब टॉप-4 में कैसे जा सकता है इंग्लैंड?

ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकता है. उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा.

यहां से आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं, तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस रहेंगे. इसके उलट, इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया

निसांका-समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके इंग्लिश गेंदबाज

पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने मिडिल ओवर में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने नाबाद 137 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 25.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को आसान जीत दिला दी. 11वें से 26वें ओवर के बीच इंग्लिश गेंदबाज निसांका और समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. निसांका ने वनडे करियर का 13वां और समरविक्रमा ने छठा वनडे अर्धशतक जमाया.

The post england vs sri lanka: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/26/2675-xnfsrp/feed/ 0
World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2212-viuetx/ https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2212-viuetx/#respond Fri, 13 Oct 2023 07:38:59 +0000 https://thebharat.net/?p=2212 World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर बांग्लादेश से होगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था जबकि दूसरे […]

The post World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर बांग्लादेश से होगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने दो मैच खेले हैं. इसमें से अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में उसे हराया था.

न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात

बांग्लादेश के लिए अच्छी बात ये है कि उसे तीसरा मैच चेन्नई में खेलना है. जहां का विकेट स्पिन गेंदबाजों का मददगार है. बांग्लादेश के पास कंडीशंस का बेहतर इस्तेमाल करने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात ये है कि इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन की वापसी होगी. वो चोट से उबरने के 7 महीने बाद मैदान पर नजर आएंगे.

डेवोन कॉनवे और रचीन रवींद्र ने शतक मारा था

न्यूजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ डेवोन कॉनवे और रचीन रवींद्र ने शतक मारा था. टॉम लाथम और विल यंग ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अहम पारियां खेली थी. मिचेल सैंटनर ने भी पांच विकेट झटके थे. ईश सोढ़ी भी बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं. बांग्लादेश को लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें होंगी. लिटन ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी.

विश्व कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है. ये विश्व कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है. शुभमन गिल ने डेंगू से उबरने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वो खेलेंगे या नहीं? ये देखना होगा. भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर के साथ उतरेगी या नहीं?

The post World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2212-viuetx/feed/ 0
IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2049-nnfmvn/ https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2049-nnfmvn/#respond Sat, 30 Sep 2023 08:52:39 +0000 https://thebharat.net/?p=2049 IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है. उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी. ये भी पढ़ें:Whatsapp […]

The post IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है. उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें:Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल!

विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी करेगी.

इस अभ्यास मैच IND vs ENG Warm Up की दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर.

फिलहाल गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच में टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है. इस कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका है. भारतीय बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में ही हैं। आगे और भी खबरे अपडेट की जा रही हैं.

The post IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2049-nnfmvn/feed/ 0