Youtuber Manish Kashyap: Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/youtuber-manish-kashyap/ My WordPress Blog Sat, 18 Mar 2023 09:14:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु पुलिस पहुंची पटना: दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/ https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/#respond Sat, 18 Mar 2023 09:14:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/ Youtuber Manish Kashyap: विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शनिवार सुबह ही आरोपी मनीष ने बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद अब तमिलनाडु राज्य की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंच गई है. तमिलनाडु पुलिस […]

The post Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु पुलिस पहुंची पटना: दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Youtuber Manish Kashyap: विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शनिवार सुबह ही आरोपी मनीष ने बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद अब तमिलनाडु राज्य की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंच गई है. तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्य टीम पटना पहुंची है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करने के बाद मनीष कश्यप को शनिवार या रविवार तक ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा. यूट्यूबर के खिलाफ दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है. दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.

Youtuber Manish Kashyap: बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है. न्यू भोजपुरी गाने सुनें 

The post Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु पुलिस पहुंची पटना: दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/feed/ 0