The post Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने धोनी के बारे में एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, धोनी फैंस को लगा झटका appeared first on Pravartak Bharat.
]]>TRS Clips में युवी ने धोनी को लेकर बात की और एक बात का सीधे तौर पर खुलासा किया कि मैं और धोनी दोस्त नहीं थे. चैट शो में युवी ने कहा, “हम करीबी दोस्त नहीं थे.. हम दोस्त थे क्योंकि क्रिकेट के कारण, मैं उससे बिलकुल अलग था. हम यकीनन दोस्त नहीं थे, जब हम साथ में मैदान पर होते थे तो दोनों मिलकर 100% देते थे.. वह कप्तान था मैं उपकप्तान था. कुछ फैसले जो वो लेता था वो मुझे ठीक नहीं लगते थे, तो कुछ मेरा फैसला उसे पसंद नहीं आता था. ये हर टीम के साथ होता हैं..टीम को आगे ले जाने के लिए ऐसी बातें होते रहती है.”
युवी ने आगे कहा कि, जब मैं अपने करियर के आखिरी दौड़ में था तो मैंने उससे अपने करियर को लेकर पूछा था. वह समय 2019 के वर्ल्ड कप के पहले का था. तब माही ने मुझे सीधे तौर पर बता दिया था कि मैनेजमेंट आपके बारे में नहीं सोच रहा है. धोनी ही ऐसे थे जिन्होंने मुझे साफ-साफ बता दिया था. उसकी यह बात मुझे अच्छी लगी, तब फिर मैंने रिटायरमेंट का फैसला किया था. ”
युवराज (Yuvraj Singh) ने आगे ये भी कहा कि, ‘अब जब मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं. उससे मुझे कोई भी परेशानी नहीं है. यह सब खेल का हिस्सा होता और आखिर में आपको टीम के लिए ही सोचना होता है”. बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में युवा का चुनाव नहीं हुआ था. जिसके बाद युवी ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.
The post Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने धोनी के बारे में एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, धोनी फैंस को लगा झटका appeared first on Pravartak Bharat.
]]>