zee bihar jharkhand Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/zee-bihar-jharkhand/ My WordPress Blog Sun, 21 Jan 2024 05:08:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/ https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/#respond Sun, 21 Jan 2024 05:08:39 +0000 https://thebharat.net/?p=3397 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे […]

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे पहले भूमि सुधार और राजस्व मंत्री थे. उनकी जगह PHED मंत्री ललित कुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें..

प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल

सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग के प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे. नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वापस बुलाया गया और अब सरकार ने चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी छीनकर केके पाठक को फ्री हैंड दे दिया है. शुक्रवार को ही केके पाठक 11 दिन बाद वापस लौटें और शनिवार को सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया.

कहा ये भी जा रहा है कि बिहार में (Bihar News) नीतीश कुमार ने कैबिनेट री-सफल करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी और तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta) बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे और राजद के प्रधान महासचिव भी हैं. राष्ट्रीय जनता दल से वे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से 2004-2009 तक सांसद रहे हैं. विधान सभा सदस्य के रूप में महागठबंधन की सरकार में 2015 में कृषि मंत्री बने थे. उजियारपुर से चुनाव जीते थे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित यादव. तेजस्वी यादव के करीबी हैं. दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं. ललित यादव 6 बार विधायक रहे हैं. इन पर राजस्व एवं भूमि सुधार का अतिरिक्त प्रभार है.

कार्रवाई में हुई देरी-चिराग

इधर शिक्षा मंत्री बदले जाने पर हाजीपुर में चिराग पासवान ने कहा कि मंत्री महोदय ने जिस तरीके से एक भारी आबादी की भावना को भड़काने का काम जिस तरीके से किया है. समाज में भेदभाव की भावना को उत्पन्न करने का काम किया है ऐसे में वैसे मंत्री पर पहले ही बड़े कठोर कार्रवाई हो जाना चाहिए था. लेकिन अब उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया है. जो इतनी देर में कार्रवाई होगी तो यह संदेश नहीं जा सकता है.

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/feed/ 0
Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/ https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/#respond Sat, 23 Dec 2023 15:08:18 +0000 https://thebharat.net/?p=3005 केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में विलय हो जाएगा. शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है […]

The post Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में विलय हो जाएगा.

शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने फ्लाइट में कान में मुझे बहुत सारी बातें कही है. उसका राजनीतिक दृष्टिकोण से खुलासा नहीं करूंगा. लेकिन उनकी बात से यह स्पष्ट हो गया है कि जदयू का राजद में बहुत जल्द विलय हो जाएगा. बता दें कि कल दिल्ली से पटना लौटने के दौरान फ्लाइट में गिरिराज सिंह, लालू और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी.

वहीं केंद्रीय मंत्री के विलय के दावे पर पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपनी बात दूसरे के मुंह में डालते हैं. ये बस बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में लाइमलाइट में आने की कोशिश है, अगर ऐसा नहीं बोलते तो आप उन्हें नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी

विलय के बाद सीएम के पद पर कौन बैठेगा, वो जाने

गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जल्द ही दोनों पार्टियों का विलय हो जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा, नीतीश कुमार क्या करेंगे ये सब उनके गठबंधन के लोग जानें. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि यादव झटका मीट खुद भी खाएंगे, हमको खिलाएंगे. उन्होंने बिहार में हलाल सर्टिफिकेशन को बैन करने की मांग फिर से दोहराई है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल ब्रांडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बिहार में भी नीतीश कुमार को हलाल को प्रतिबंधित करना चाहिए.

तेजस्वी बोले-बिहार में कोई परेशानी नहीं

गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बस बोलना है. उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. इंडिया गठबंधन में बेचैनी को लेकर उन्होंने कहा कि.कोई बात नहीं है. सुशील मोदी के द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बोलते हैं इसलिए कि आप लोग बस यही दिखाइए.

The post Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/ https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/#respond Thu, 07 Dec 2023 11:58:01 +0000 https://thebharat.net/?p=2978 लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में काफी हलचल मची हुई है. चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बात को लिखकर रख लीजिए, ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति […]

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में काफी हलचल मची हुई है. चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बात को लिखकर रख लीजिए, ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है. कुछ महीने और लंगड़ाते हुए चल पाएंगे. उसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही जदयू पार्टी के संपूर्ण विघटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ना दल बचेगा और ना ही कोई नेता बचेगा, कहानी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में बीएड पास 20 हजार टीचरो की जाएगी नौकरी, हाईकोर्ट ने रद्द की एक से पांचवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति

बस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनी है

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ सत्ता में थे तो उनको समझ नहीं थी कि दरभंगा में एम्स होना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ हुए तो उनको याद आ रहा है कि एम्स यहां होना चाहिए. उनको एम्स ना पहले बनाना था और ना ही अब बनाना है. बस उनको किसी ना किसी तरह से अपनी राजनीतिक (Bihar Politics) रोटी सेंकनी है. जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तो भाजपा के ही कोटे से यहां स्वास्थ्य मंत्री थे, उस समय केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी, क्यों नहीं एम्स बनवाए. तब बीजेपी के नेता कहां थे, जो आज हल्ला मचा रहे हैं.

लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है

उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को फिर टोपी पहनाना चाह रहे हैं कि हम तो बनाना चाह रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं कर रही है. सालभर पहले तक तो दोनों आदमी गलबहियां करके बैठे हुए थे. नीतीश कुमार कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी देश के महा मानव हैं और अब आप कह रहे हैं कि मोदी से ही देश की बर्बादी होने वाली है. नीतीश कुमार को बिहार के लोगों की किसी परेशानी से मतलब नहीं है. सिर्फ एक ही मतलब जीवन में बचा है कि किसी तरह से कुर्सी पर बने रहें. जिसको जो लूटना है लूटो, बिहार को बर्बाद करना है करो और हम कुर्सी पर बैठे रहें और उलूल-जुलूल बयान देते रहें.

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2133-sytjgn/ https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2133-sytjgn/#respond Sun, 01 Oct 2023 11:39:18 +0000 https://thebharat.net/?p=2133 Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों धरातल पर कम बयानों पर ज्यादा टिकी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट तो दूर छोटे से टोला का संयोजक तक बनाने से भी […]

The post Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों धरातल पर कम बयानों पर ज्यादा टिकी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीती कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट तो दूर छोटे से टोला का संयोजक तक बनाने से भी इनकार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: KCC Scheme: केसीसी खाता खुलवाना और हुआ आसान, 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला बेनेफिट, जानिए कैसे योजना का लाभ पाएं!

वहीं जेडीयू में मंत्री-विधायक के बीच चल रहे विवाद पर कहा है कि जेडीयू पार्टी नहीं गैंग है, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चला रही है. उस गैंग में फिलहाल विद्रोह हो चुका है. जदयू में जितने भी छोटे-मोटे नेता है उनका कोई महत्व राजनीति में अब नहीं रह गया है. सम्राट चौधरी ने ये बातें पटना के बांस घाट पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान कही है.

वही बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इधर चिराग पासवान ने भी दावा किया है कि जदयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू के कई नेता सांसद, विधायक हम लोगों के ही संपर्क में हैं. पार्टी में जल्द बड़ी टूट होगी.

ये भी पढ़ें: Rural Housing Scheme: ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ, 30 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र मिले!

कविता को लेकर इस तरीके का मतभेद सही नहीं

वहीं, मनोज झा के ठाकुर वाले कविता पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं. वो जिस-जिस पार्टी से आते हैं. वह जातियों की पार्टी मानी जाती है। समाज को बांटकर समाज में भेदभाव उत्पन्न करके उसका राजनीतिक लाभ लेना MY समीकरण बनाना, अगड़े-पिछड़े की लड़ाई करवानी है.

जो कविता उन्होंने पढ़ी वह लंबे समय से है. इस कविता का हम लोग स्कूल में सप्रसंग व्याख्या करते थे. किसी जाति को लेकर यह कविता नहीं लिखी गई है, जो सोच इस पार्टी की रही है. इसकी जरूरत नहीं थी, ऐसी किसी कविता को पढ़कर इस तरीके से मतभेद को उत्पन्न करने की जरूरी नहीं है.

The post Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2133-sytjgn/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश ने कहा चले जाइये तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा ऐसे कैसे चले जाये: जानिए क्यों तेवर में है कुशवाहा https://pravartakbharat.com/2023/01/25/878-hshnvy/ https://pravartakbharat.com/2023/01/25/878-hshnvy/#respond Wed, 25 Jan 2023 14:08:00 +0000 https://thebharat.net/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b6-%e0%a4%a8%e0%a5%87/ Bihar Politics: पटना, सुर्खियों में रहने वाले उपेंद्र कुशवाहा भले जदयू से एमएलसी हो या फिर जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो लेकिन, उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आज भी सक्रिय है. उपेंद्र कुशवाहा भले जदयू के कार्यालय में जाकर अपने चेंबर में बैठकर जदयू कार्यकर्ताओं की बात सुनते हो लेकिन कागज […]

The post Bihar Politics: नीतीश ने कहा चले जाइये तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा ऐसे कैसे चले जाये: जानिए क्यों तेवर में है कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Politics: पटना, सुर्खियों में रहने वाले उपेंद्र कुशवाहा भले जदयू से एमएलसी हो या फिर जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो लेकिन, उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आज भी सक्रिय है. उपेंद्र कुशवाहा भले जदयू के कार्यालय में जाकर अपने चेंबर में बैठकर जदयू कार्यकर्ताओं की बात सुनते हो लेकिन कागज पर उनकी पार्टी अभी भी सक्रिय हैं और उनका चुनाव चिन्ह सीलिंग फैन अभी आवंटित है.

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने 2021 के मार्च महीने में अपनी पार्टी आरएलएसपी के जदयू के साथ विलय की घोषणा कर दी थी. पार्टी के सभी नेता जदयू में आकर मिल गए थे, लेकिन आज भी उनकी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और चुनाव चिन्ह आज भी आवंटित है.

आपको बता दें कि इन दिनों जब से

आपको बता दें कि इन दिनों जब से जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने कि बात सार्वजनिक कि है तब से जेडीयू में विलय करने वाली रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा काफी टेंसन में हैं. उनका कहना हैं कि पार्टी विलय कर बलिदान हमने दिया है तो कोई भी फैसला अकेले नीतीश कुमार कैसे लें सकते हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा जब पार्टी विलय किये थे तब उनका एक बयान था कि जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना हैं. मगर इन दिनों हालत बिलकुल बिपरीत दिख रहे है. बीते दिनों से पार्टी के अंदर काफी तल्खिया देखि जा रही है. दोनों नेता एक दुसरे के पर बयान बजी करते दिख रहे है. नीतीश कुमार ने तो अब यहाँ तक कह दिया है कि जिसको जहाँ जाना है जल्दी चले जाये, उन्हें किसने रोका है, हालाँकि उनका ये संदर्भ सीधे तौर पर उपेन्द्र कुशवाहा के तरफ ही है.

Bihar Politics: आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2021 के मार्च में आनन-फानन में उपेंद्र कुशवाहा को जदयू के संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. 1 महीने के बाद उन्हें विधान परिषद का सदस्य भी बना दिया गया. माना गया कि पूरी तरह से उपेंद्र कुशवाहा जदयू के पदाधिकारी भी हो गए और जदयू कोटे से बिहार विधान परिषद के सदस्य भी हो गए, लेकिन इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी आरएलएसपी को मरने ही नहीं दिया. आरएलएसपी को वे समय-समय पर ऑक्सीजन देते रहे.

क्षेत्रीय दलों की सूची में रालोसपा का नाम मौजद है

आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय दल और राज्यस्तरीय क्षेत्रीय दल की सूची होती है. उसमें 2021 के सितंबर महीने में क्षेत्रीय दलों की सूची में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का नाम है और चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए चुनाव चिन्ह सीलिंग फैन भी है.

हालांकि इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा जदयू के लिए लगातार काम करते रहे, लेकिन 2022 के अगस्त महीने में आरएलएसपी का इनकम टैक्स भी भरा गया. जाहिर सी बात है भले पूरी पार्टी के लोगों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा जदयू में चले आए लेकिन उनके आरएलएसपी वाली दुकान शटर बंद होने के बावजूद चलती रही.

दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार

इस पूरे मामले में नाम नहीं छापने के अनुरोध पर आरएलएसपी के पूर्व नेता ने बताया कि जब विलय की घोषणा हुई थी तो चुनाव आयोग के तरफ से उपेंद्र कुशवाहा के पास चिट्ठी आई थी, जिसका जवाब उपेंद्र कुशवाहा ने नहीं दिया था. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने इनकम टैक्स को आरएलएसपी की तरफ से लड़े गए लोकसभा 2014, बिहार विधानसभा 2015, फिर लोकसभा 2019 और बिहार विधानसभा 2020 में हुए चुनाव का रिटर्न भी फाइल किया.

Bihar Politics: यानी इस दौरान पार्टी ने क्या चंदा लिया और क्या खर्चे किए इसका भी ब्योरा दिया. जाहिर सी बात  है जेडीयू में अपने आप को खालीपन मह्सूस कर रहे उपेन्द्र कुशवाहा अभी मैदान से आउट नहीं हुवे है. अब आगे देखना यह है कि जेडीयू दो भाग में बटती है या रालोसपा फिर से मैदान में उतरती हैं.

The post Bihar Politics: नीतीश ने कहा चले जाइये तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा ऐसे कैसे चले जाये: जानिए क्यों तेवर में है कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/01/25/878-hshnvy/feed/ 0
Bihar News: बक्सर में बन रहा था नकली टाटा नमक व जैस्मिन तेल, पुलिस के रेड के बाद धंधेबाज हुआ फरार https://pravartakbharat.com/2023/01/21/879-dqszuv/ https://pravartakbharat.com/2023/01/21/879-dqszuv/#respond Sat, 21 Jan 2023 15:24:00 +0000 https://thebharat.net/%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a4%be/ Bihar News: बक्सर, नया भोजपुर में ब्रांडेड सामानों के नाम पर नकली सामान बेचने के एक बड़े रैकेट का खुलासा शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर डुमरी रोड के गजरांवा के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर टाटा नमक तथा जैस्मिन तेल के रैपर, खाली डब्बें, पैकिंग मशीन […]

The post Bihar News: बक्सर में बन रहा था नकली टाटा नमक व जैस्मिन तेल, पुलिस के रेड के बाद धंधेबाज हुआ फरार appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar News: बक्सर, नया भोजपुर में ब्रांडेड सामानों के नाम पर नकली सामान बेचने के एक बड़े रैकेट का खुलासा शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर डुमरी रोड के गजरांवा के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर टाटा नमक तथा जैस्मिन तेल के रैपर, खाली डब्बें, पैकिंग मशीन समेत कई अन्य आपत्ति जनक सामान बरामद किए है.

हालांकि पुलिस को देखते ही कारोबारी चकमा दे भाग निकला. जबकि मकान मालिक उसके संबंध में कुछ जानकारी नहीं दे सका. तब पुलिस ने मकान मालिक परवेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां सैकड़ो की भीड़ लग गयी. पहले तो लोगों को लगा कि शराब या मादक पदार्थोें के लिए छापेमारी की गयी है. लेकिन जब असलियत पता चला तो लोग दंग रह गए.

स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि इस जगह पर ब्रांडेड के रैपर में नकली सामान तैयार किए जा रहे है. पुलिस द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद लोग भौचक रह गए. कई महीनों से चल रहा था नकली को असली बनाने का खेल: जानकारों की मानें तो इस जगह पर सिर्फ रैपर व डिब्बे के सहारे बड़ी आसानी से नकली सामानों को असली बनाने का गोरखधंधा चल रहा था.

टाटा नमक व जैस्मिन तेल के अलावे कई अन्य सामान

टाटा नमक व जैस्मिन तेल के अलावे कई अन्य सामानों की पैकिंग हो रही थी. इसके लिए ब्रांडेड सामानों का रैपर का उपयोग किया जा रहा था. इस कारण ग्राहक समझ नहीं पाते थे कि वे असली सामान का उपयोग कर रहे है कि नकली का. जानकारों की मानें तो नकली सामानों का गोरखधंधा करने वाले पिछले कई वर्षों से ग्राहकों का न सिर्फ आर्थिक शोषण कर रहे थे बल्कि असली का दाम देने के बावजूद नकली पदार्थ खाने को मजबूर हो रहे है.

कौन है मास्टरमाइंड

Bihar News: पुलिस के छापेमारी के दौरान इस बात का पता नहीं चल सका कि यह गोरखधंधा करने वाले लोग कौन है तथा कितने दिनों से वे ऐसा कर रहे थे. नया भोजपुर ओपी पुलिस की मानें तो अभी तक मकान मालिक मोहम्मद परवेज द्वारा बताया गया है कि उन्होंने मकान को किराए पर दिया था. हालांकि किरायेदार कौन है तथा कहाँ का रहने वाला है इसकी जानकारी परवेज पुलिस को नहीं दे पाए.

The post Bihar News: बक्सर में बन रहा था नकली टाटा नमक व जैस्मिन तेल, पुलिस के रेड के बाद धंधेबाज हुआ फरार appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/01/21/879-dqszuv/feed/ 0